Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारी पूरी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2016 01:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, बेनाचिति : दुर्गापुर के गैमन ब्रिज मेला मैदान में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, बेनाचिति : दुर्गापुर के गैमन ब्रिज मेला मैदान में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। शनिवार की संध्या समय में राहुल गांधी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले उनका कार्यक्रम आसनसोल व बांकुड़ा में होगा। शुक्रवार को एसपीजी के जवानों द्वारा सभास्थल की जांच की गई। साथ ही हेलिकॉप्टर उतरने की स्थिति को भी देखा गया। ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो। कांग्रेस नेताओं के अनुसार राहुल गांधी शनिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे अंडाल के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वे 11.40 में कुल्टी जाएंगे। वहां से एक बजे बांकुड़ा के लिए रवाना होंगे। तीन बजे बांकुड़ा से दुर्गापुर के लिए रवाना होंगे एवं संध्या पांच बजे अंडाल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें