छोटी ट्रेन को महिला यात्रियों ने दी विदाई
जासं, दुर्गापुर : कटवा-बलगोना छोटी लाइन ट्रेन का परिचालन तीस नवंबर से बंद हो जाएगा। उसके पहले ट्रेन
जासं, दुर्गापुर : कटवा-बलगोना छोटी लाइन ट्रेन का परिचालन तीस नवंबर से बंद हो जाएगा। उसके पहले ट्रेन की दैनिक महिला यात्रियों ने ट्रेन को विदाई दी एवं ट्रेन में चढ़कर कटवा से बलगोना यात्रा की।
बताया जाता है कि तकरीबन एक सौ वर्ष पहले कटवा-बलगोना छोटी लाइन की ट्रेन शुरू हुई थी। जिससे यहां से यात्री आना-जाना करते थे। वर्द्धमान तक छोटी लाइन की ट्रेन जाती थी। परंतु कुछ वर्ष पहले बलगोना से वर्द्धमान तक छोटी लाइन की जगह बड़ी लाइन की ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। अब कटवा से बलगोना तक बड़ी लाइन की ट्रेन शुरू होगी। दैनिक महिला यात्री अंजना चटर्जी, गीतांजली राय आदि ने बताया कि हमलोग बचपन से ही इस छोटी लाइन की ट्रेन से आना-जाना करते थे। जो अब इतिहास बनने जा रही है। इस कारण हमलोगों ने गीत गाकर ट्रेन को विदाई दी। आज परिस्थिति व तकनीकी में काफी बदलाव हुआ है। जिसे देखते हुए छोटी ट्रेन की जगह ब्राडगेज लाइन की ट्रेन चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।