Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी ट्रेन को महिला यात्रियों ने दी विदाई

    By Edited By:
    Updated: Sat, 15 Nov 2014 02:17 AM (IST)

    जासं, दुर्गापुर : कटवा-बलगोना छोटी लाइन ट्रेन का परिचालन तीस नवंबर से बंद हो जाएगा। उसके पहले ट्रेन

    जासं, दुर्गापुर : कटवा-बलगोना छोटी लाइन ट्रेन का परिचालन तीस नवंबर से बंद हो जाएगा। उसके पहले ट्रेन की दैनिक महिला यात्रियों ने ट्रेन को विदाई दी एवं ट्रेन में चढ़कर कटवा से बलगोना यात्रा की।

    बताया जाता है कि तकरीबन एक सौ वर्ष पहले कटवा-बलगोना छोटी लाइन की ट्रेन शुरू हुई थी। जिससे यहां से यात्री आना-जाना करते थे। व‌र्द्धमान तक छोटी लाइन की ट्रेन जाती थी। परंतु कुछ वर्ष पहले बलगोना से व‌र्द्धमान तक छोटी लाइन की जगह बड़ी लाइन की ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। अब कटवा से बलगोना तक बड़ी लाइन की ट्रेन शुरू होगी। दैनिक महिला यात्री अंजना चटर्जी, गीतांजली राय आदि ने बताया कि हमलोग बचपन से ही इस छोटी लाइन की ट्रेन से आना-जाना करते थे। जो अब इतिहास बनने जा रही है। इस कारण हमलोगों ने गीत गाकर ट्रेन को विदाई दी। आज परिस्थिति व तकनीकी में काफी बदलाव हुआ है। जिसे देखते हुए छोटी ट्रेन की जगह ब्राडगेज लाइन की ट्रेन चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner