Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    निर्माणाधीन जल परियोजना का निरीक्षण

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2013 08:46 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : कटवा में तैयार हो रही जल परियोजना के कार्य को देखने के लिए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी पहुंचे एवं परियोजना के कार्य को देखा।

    पीएचई के मुख्य अभियंता कौशिक दास ने बताया कि कटवा में पेयजल की किल्लत को देखते हुए 29 करोड़ की लागत से परियोजना तैयार की जा रही है। जिससे घर-घर पानी का पाइपलाइन पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई परियोजना में प्रत्येक दिन 2.97 मिलियन गैलेन पानी जमा हो सकेगा। इस परियोजना से वर्ष 2025 तक इलाके में जल की किल्लत नहीं होगी। भविष्य को ध्यान में रखकर नई योजना को तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि जनवरी माह तक परियोजना का काम पूरा हो जाएगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद इलाके में जलसंकट दूर हो जाएगा। गंगा नदी से यहां पानी लाकर साफ कर घर-घर पहुंचाया जाएगा। मौके पर चंदन बोस सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर