निर्माणाधीन जल परियोजना का निरीक्षण
जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : कटवा में तैयार हो रही जल परियोजना के कार्य को देखने के लिए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी पहुंचे एवं परियोजना के कार्य को देखा।
पीएचई के मुख्य अभियंता कौशिक दास ने बताया कि कटवा में पेयजल की किल्लत को देखते हुए 29 करोड़ की लागत से परियोजना तैयार की जा रही है। जिससे घर-घर पानी का पाइपलाइन पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई परियोजना में प्रत्येक दिन 2.97 मिलियन गैलेन पानी जमा हो सकेगा। इस परियोजना से वर्ष 2025 तक इलाके में जल की किल्लत नहीं होगी। भविष्य को ध्यान में रखकर नई योजना को तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि जनवरी माह तक परियोजना का काम पूरा हो जाएगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद इलाके में जलसंकट दूर हो जाएगा। गंगा नदी से यहां पानी लाकर साफ कर घर-घर पहुंचाया जाएगा। मौके पर चंदन बोस सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।