Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलंकरण समारोह में सम्मानित हुए मेधावी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2011 08:29 PM (IST)

    रुड़की, जागरण कार्यालय: सोलानीपुरम जन कल्याण समिति की ओर से सोलानीपुरम कालोनी के मेधावी छात्र-छात्राओं को अलंकरण समारोह कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सामान्य ज्ञान, चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रतियोगिता भी कराई गई।

    रविवार को सोलानीपुरम कालोनी में मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह-2011 का आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की के निदेशक राजदेव सिंह ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरण किए। इसमें हाईस्कूल में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर शानू गुप्ता, सलोनी सिंह, अपूर्व बाजपेयी और इंटरमीडिएट के गौरव नाथ, दीक्षा कपूर एवं कमलकांत मंगला को सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2011 को प्राप्त करने वाले स्वप्निल लोहनी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अक्षत चौरसिया को प्रथम, सोनम मलिक को द्वितीय, देविका अटेरकर को तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में वर्ग एक में याहवी गर्ग को प्रथम, अनन्या अग्रवाल को द्वितीय, मानसी यादव को तृतीय, वर्ग दो में गौरी कंसल को प्रथम, अनन्या कौशिक को द्वितीय, अनुष्का कनौजिया को तृतीय, तीसरे वर्ग में श्रुति सिंघल को प्रथम, कुनिका सचदेवा ने द्वितीय, श्रेया सिंघल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनआइएच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. भीष्म कुमार, नगर पालिका चेयरमैन प्रदीप बत्रा, शहर विधायक सुरेश चंद जैन, एडवोकेट सतीश रूहेला, सभासद जेपी शर्मा, इंजीनियर मुजीब मलिक, एडवोकेट सतीश गर्ग, आरआर किशोर, पीएस अग्रवाल, सचिन गर्ग, वीके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर