Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में काम कर रही महिला पर भालू का हमला, घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2016 03:21 PM (IST)

    मोरी तहसील के रैक्चा गांव में खेत में काम कर रही महिला को हमला कर भालू ने घायल कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे देहरादून रेफर कर दिया गया।

    उत्तरकाशी। मोरी तहसील के रैक्चा गांव में खेत में काम कर रही महिला को हमला कर भालू ने घायल कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे देहरादून रेफर कर दिया गया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरी तहसील के रैक्चा गांव की प्रेमपति देवी (30 वर्ष) पत्नी लाखीराम गांव के निकट खेतों में मंडवा की बुवाई करने को गई थी।
    खेत में काम करते समय अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। काफी देर तक प्रेमपति ने भालू से बचने की कोशिश की, लेकिन भालू ने दांत और नाखून से उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। चीखने-चिल्लाने पर आस-पास के खेत में काम करने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब जाकर भालू वहां से भाग निकला।
    घायल महिला को चारपाई पर लिटाकर 12 किलोमीटर पैदल चलकर जखोल तक लाया गया। वहां से एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुचाया गया। बाद में चिकित्सकों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया।
    पढ़ें-पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से आंध्र प्रदेश के यात्री समेत दो घायल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें