Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तरकाशी में किशोरी का 70 हजार में सौदा, जबरन कराई शादी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 04 Mar 2017 07:30 AM (IST)

    उत्‍तरकाशी में किशोरी को 70 हजार रुपये में बेचने और जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्‍तरकाशी में किशोरी का 70 हजार में सौदा, जबरन कराई शादी

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: बारह दिन पहले यमुना घाटी के एक गांव से गायब हुई दो किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उनसे पूछताछ जो बात सामने आई है उसके मद्देनजर मामला मानव तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। इनमें से एक किशोरी की बात पर यकीन करें तो उसका 70 हजार रुपये के सौदा कर जबरन शादी कराई गई। पुलिस ने इस मामले में इलाके की दो महिलाओं और हरियाणा रोहतक के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    बड़कोट थाना क्षेत्र के एक गांव से दो किशोरियां 20 फरवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गईं। खोजबीन के बाद भी उनका पता न चलने पर परिजनों ने अगले दिन बड़कोट थाने को शिकायत दी, लेकिन पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने की बजाय उन्हें टहलाती रही। मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद पुलिस ने 28 फरवरी को मामला दर्ज किया। इनमें से एक किशोरी को पुलिस ने बुधवार को रोहतक हरियाणा से बरामद कर लिया। पुलिस टीम वीरवार को उसे लेकर उत्तरकाशी पहुंची। न्यायालय में किशोरी ने अपने बयान दर्ज कराए।
    पुलिस के अनुसार, किशोरी ने बताया कि उसको गांव की प्रेमा देवी व मठ गांव की शीला देवी बहला फुसलाकर रोहतक हरियाणा ले गई। वहां 22 फरवरी को उसकी शादी उससे दोगुना से अधिक उम्र के शैलेंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह से कराई गई। उसने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उससे कहा कि 70 हजार रुपये में उसका सौदा किया है। शादी के लिए कैसे मना कर सकती है। किशोरी ने पुलिस को यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति के उसके साथ दुष्कर्म भी किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
    इस बीच, दूसरी किशोरी को गुरुवार दोपहर पुरोला से बरामद किया गया। उसने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ता ने बुधवार की रात को हरिद्वार से पुरोला की बस में बिठाया था। पुलिस शुक्रवार उसका मेडिकल कराएगी। बड़कोट के थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने बताया कि इस मामले में हरियाणा रोहतक निवासी शैलेंद्र पुत्र रतन सिंह, प्रेमा देवी व शीला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए टीम भेज दी गई है। प्रेमा रिश्ते में शीला की मौसी है। शीला ने छह साल पहले हरियाणा रोहतक के एक युवक के साथ शादी की थी। 
    एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल को सक्रिय रहने के  दिए गए हैं निर्देश
    उत्‍तरकाशी के एसपी ददन पाल का कहना है कि एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल को लगातार इस मामले में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। मानव तस्करी के मामलों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।