उत्तरकाशी में ठंड के चलते प्राथमिक स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी
मौसम विभाग की बर्फबारी और बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन भी सतर्क है। जिलाधिकारी ने कल प्राथमिक स्तर के सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: मौसम विभाग की बर्फबारी और बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन भी सतर्क है। जिलाधिकारी ने कल प्राथमिक स्तर के सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी।
इन दिनों पर्वतीय जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री व यमुनोत्री की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के चलते जिले के अन्य क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, ऊंची पहाड़ियों पर हुआ हिमपात
आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग ने 25 व 26 जनवरी को बारिश व बर्फबारी की चेतावनी दे रखी है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जनपद के सभी सरकारी व प्राइवेट प्राथमिक स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में खिली धूप, न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक पहुंचा
उन्होंने बताया कि जिले के कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों में बर्फबारी व बारिश को देखते हुए 25 जनवरी छुट्टी के आदेश दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय के साथ आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें: बारह दिन बाद भी नहीं खुल पाया चंबा मसूरी मोटर मार्ग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।