Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी में सात देशों के 200 पर्यटकों ने की गंगा आरती

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 08:46 PM (IST)

    गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौटे सात देशों के दो सौ सदस्यीय दल ने उत्तरकाशी में पंजाब-सिंध क्षेत्र स्थित भागीरथी घाट पहुंचकर गंगा आरती में भाग लिया।

    उत्तरकाशी में सात देशों के 200 पर्यटकों ने की गंगा आरती

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौटे सात देशों के दो सौ सदस्यीय दल ने उत्तरकाशी में पंजाब-सिंध क्षेत्र स्थित भागीरथी घाट पहुंचकर गंगा आरती में भाग लिया।
    इस दल में बेल्जियम, इंडोनेशिया, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, अमेरिका और स्विटजरलैंड के 200 श्रद्धालु-पर्यटक शामिल हैं। ये सभी केरल स्थित तपोवरिष्ठ आश्रम पलक्कड़ के स्वामी तथाता महाराज के साथ चारधाम यात्रा पर निकले हैं।
    विदेशी श्रद्धालु-पर्यटक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी के महंत अजय पुरी की अगुआई में गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा घाटी के सौंदर्य से अभिभूत इन श्रद्धालुओं का कहना था कि वे भारतीय संस्कृति के मुरीद हैं। यही आकर्षण उन्हें यहां तक खींच लाया और उन्होंने गंगा आरती में शामिल होने की इच्छा प्रकट की।
    बताया कि उन्होंने शिव की भूमि में मां गंगा की आरती के दर्शन टीवी और सोशल मीडिया के जरिए ही किए थे। लेकिन, आज आरती में स्वयं शामिल होकर इसकी प्रत्यक्ष अनुभूति भी कर ली। यह दृश्य हमारी उम्मीदों से कई गुना मनमोहक एवं हृदयस्पर्शी है।
    यह भी पढ़ें: अबकी बार 11 दिन तक विराजेंगे गणपति बप्पा, जानिए शुभ मुहूर्त

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पांच साल से मूल मंदिर तक नहीं पहुंच सके भगवान नृसिंह

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में यात्रियों को ठंड से बचाएगा इलेक्ट्रिक कंबल