उत्तरकाशी के जंगल फिर लगे जलने
उत्तरकाशी जिले के जंगल फिर जलने लगे हैं। आज सुबह वरुणावत की पहाड़ी के जंगल में आग लगी।
उत्तरकाशी। जिले के जंगल फिर जलने लगे हैं। आज सुबह वरुणावत की पहाड़ी के जंगल में आग लगी। आग बुझाने के लिए वन विभाग और अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां आग बुझाने को सड़क पर तो दौड़ी, लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण गाड़ी आग बुझाने को जंगल के बीच नहीं जा पाई। वहीं, टीम जंगल में घुसकर आग को काबू करने का प्रयास कर रही है। बता दें कि वरुणावत की पहाड़ी पर वन विभाग ने भूस्खलन को रोकने के लिए कई बार पौध रोपण कर चुका है। वहीं, उत्तरकाशी में मुखेम रेंज व धरासू रेंज को जंगलों में भी आग लगी हुई है।
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में हो रही भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।