समिति ने मैती आंदोलन को दिया नया आयाम
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : श्याम स्मृति वन एवं पर्यावरण समिति ने मैती आंदोलन में एक और आयाम जोड़ा है। समिति की ओर से विवाह समारोह में वधु पक्ष के साथ ही अब वर पक्ष के यहां भी धारा पूजन के समय पौधा रोपने की रस्म शुरू की गई है।
समिति ने अपने अभियान के तहत अब तक 6158 पौधों का रोपण करवाया है। जिसमें 1380 पौध वर पक्ष के यहां रोपे गए। अब तक मैती आंदोलन के तहत वधु पक्ष के यहां यानी लड़की के मायके में ही पौधा रोपण की परंपरा थी, लेकिन अब समिति ने वधु पक्ष को वर पक्ष को पौधा दान में देने के लिए लोगों को जागरुक किया है। इस पौधे को वधु के ससुराल में वर और वधु दोनों धारा पूजन की रस्म के समय रोपते हैं। हाल ही में समिति की ओर से उत्तरकाशी व इसके आस पास के गांवों में विवाह समारोहों में इस रस्म का निर्वाह कराया गया है। समिति के अध्यक्ष प्रताप पोखरियाल ने बताया कि दोनों पक्षों में पौधे रोपने से पर्यावरण संरक्षण को और बढ़ावा मिलेगा साथ पौधा दान करने की एक स्वस्थ परंपरा भी शुरू होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।