Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, युवती ने पुलिस से लगाई गुहार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2016 01:15 PM (IST)

    उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र में पुलिस के एक सिपाही ने शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने पुलिस कप्‍तान से न्‍यास की गुहार लगाई है।

    रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। सर, मेरी सगाई गदरपुर निवासी युवक से आठ मई को हो चुकी है। वह पुलिस महकमे में है और अल्मोड़ा में तैनात है, लेकिन अब वह शादी से इन्कार कर रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
    यह गुहार गूलरभोज कोपा बसंता निवासी एक युवती ने एसएसपी केवल खुराना के समक्ष लगाई। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित जनता दरबार में गूलरभोज निवासी एक युवती अपने पिता और जीजा के साथ पहुंची। युवती का कहना था कि थाना गदरपुर के खेमपुर निवासी एक युवक अल्मोड़ा में कांस्टेबल पद पर तैनात है। करीब दो साल पहले दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान उसने शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक शोषण किया। विवाह करने के लिए दबाव बनाने पर वह इन्कार करने लगा। इस पर उसने अपनी शिकायत महिला अधिकार मंच में रखी जहां पर समझौता हुआ कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद आठ मई 2015 को दोनों की सगाई भी हो गई। सगाई के बाद भी उसने शारीरिक संबंध बनाए। अब जब शादी करने का समय आया तो वह इनकार कर रहा है। पीड़िता ने एसएसपी केवल खुराना से कार्रवाई की मांग की। इस पर एसएसपी ने एसओ गदरपुर को मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
    पढ़ें:-गजब: सूखी गूल में बहे पांच लाख रुपये

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner