काशीपुर में महिला का अपहरण करने का प्रयास, कार्रवाई की मांग
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक घर में दो युवक जबरन घुस गए। वहां उन्होंने महिला का अपहरण का प्रयास किया। ...और पढ़ें

काशीपुर, [जेएनएन]: मोहल्ला कविनगर में महिला का अपहरण करने का प्रयास किया गया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मां की।
कविनगर निवासी अंशु चौहान पत्नी स्व. शशिपाल सिंह ने आज कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि मोहल्ले में ही दो युवक किराये पर रहते हैं। शुक्रवार को दोनों युवक बाइक से आए और उनके घर में जबरन घुस गए। आरोपियों ने दो लाख रुपये मांगने लगे। साथ ही रुपये न देने पर उनके दोनों बच्चों को स्कूल से उठा ले जाने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: 30 लाख की फिरौती लिए बगैर बदमाशों ने अस्पताल के मालिक को छोड़ा
विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और जबरन अपनी बाइक पर उन्हें बैठा लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।