Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉकेट की आग से मशरूम प्लांट सहित तीन झोपड़ी राख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 06:02 AM (IST)

    छतरपुर में रॉकेट से लगी आग से मशरूम प्लांट राख हो गया। वहीं मुखर्जीनगर में तीन झोपड़ियो में आग लग गई। इससे घरेलू सामान जल गया।

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: छतरपुर में रॉकेट से लगी आग से मशरूम प्लांट राख हो गया। वहीं मुखर्जीनगर में तीन झोपड़ियो में आग लग गई। इससे घरेलू सामान जल गया।
    गत शाम छतरपुर गांव में एक रॉकेट प्रेमनाथ पुत्र रामाशीष के मशरूम प्लांट में जा गिरा। इससे मशरूम प्लांट में आग भड़क गई। इस दौरान वहां आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आनन फानन लोग पानी लेकर आग बुझाने में जुटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-फैशन स्टोर में लगी आग, एक लाख की कीमत का सामान राख
    सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंचा। कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से 14 लाख के नुकसान का अनुमान है। वहीं मुखर्जी नगर में मछली के कारोबारी विश्वनाथ वैध व सन्यासी मंडल की झोपड़ी में आग लगने से लगभग तीस हजार की मछली जल गई। साथ ही अरुण सरकार की झोपड़ी में आग लगने से लगभग 40 हजार का घरेलू सामान जल कर राख हो गया।
    पढ़ें: देहरादून में टेलरिंग शॉप में लगी आग, अफरा-तफरी

    पढ़ें: देहरादून के मोती बाजार स्थित बेकरी में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

    पढ़ें-जिस सिलेंडर से बुझनी चाहिए आग, उसी ने कार में लगा दी आग