शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, पुलिस से कार्रवाई की मांग
उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: नानकमत्ता निवासी युवती ने पड़ोस के युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। उसने अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
गुरुवार दोपहर नानकमत्ता की युवती ने एएसपी से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। उसने कहा उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसको झांसे में लेकर शादी का भरोसा दिला उसकी अस्मत से खिलवाड़ किया। अब वह शादी से आनाकानी कर रहा है।
पढ़ें:-पत्नी और ससुर पर चाकू से हमले के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
उसने नानकमत्ता पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गईं। जिस पर वह मजबूर होकर यहां आई है। उसने कहा युवक के शादी न करने पर उसके सामने आत्महत्या के सिवा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा।
पढ़ें:-साहब! मुझे मेरे पति से बचाओ, शराब पीकर करता है मारपीट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।