सड़क दुर्घटना में पीएसी के एक जवान की मौत
पंतनगर में सड़क दुर्घटना में एक पीएसी के एक जवान की मौत हो गई। जवान पंतनगर से परीक्षा देकर लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। देर रात पंतनगर में जीजीआइसी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार पीएसी के एक जवान की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, 31वीं वाहिनी पीएसी के जवान नरेंद्र (30 वर्ष) पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम उदईपुर, बैलजुडी, पीरूमदारा रामनगर की इन दिनों पंतनगर एयरपोर्ट पर तैनाती थी। बीते रोज वह लांस नायक पद के लिए परीक्षा देने के लिए पंतनगर गया था। रात को वह अपने साथी अमित के साथ बाइक से लौट रहा था।
पढ़ें:-बारिश से केदारनाथ यात्रा मार्ग बाधित, यात्रियों को रोका
इसी दौरान पंतनगर में जीजीआइसी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हलात गंभीर होने पर नरेंद्र को हल्द्वानी रेफर किया गया और वहां से बरेली (यूपी), जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।