घर में बंधक बना नाबालिग से किया दुष्कर्म, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर में घर में ही नाबालिग को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: घर में ही नाबालिग को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग का मेडिकल करवाया है।
एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। उसमें कहा कि 15 जुन की रात शारुख नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बहन वरीशा को उसके घर पर भेजा। वरीशा ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अपने घर ले गई। इसके बाद उसके बाद उसकी पुत्री को कमरे में बंद कर दिया गया।
वहां मौजूद शारुख व उसके साथी फैजान ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उन्होंने दवाब में लेते हुए किसी को इस घटना के बारे में बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। इस बात का पता जब उनको लगा तो पुलिस में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार रात्रि पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवा देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।