Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल के बाथरूम में बनाई युवती की वीडियो क्लिपिंग, पढ़ें खबर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2016 07:37 PM (IST)

    उधमसिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र के एक होटल के बाथरूम में जयपुर निवासी एक युवती की वीडियो क्लिपिंग बनाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। अंबर होटल का कमरा नंबर 105 अचानक चर्चा में आ गया। इस कमरे के बाथरूम में जयपुर निवासी एक युवती की वीडियो क्लिपिंग बनाए जाने का मामला सामने आया है। युवती अपने साथी युवक और युवतियों के साथ रुद्रपुर में एक विवाह समारोह में आई थी। दोपहर में होटल में लिए गए कमरे के शौचालय में कपड़े बदलते समय एक्जॉस्ट से झांकते हुए एक युवक ने क्लिपिंग बना ली। युवती के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच होटल कर्मियों को हिरासत में लिया, लेकिन युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
    शहर निवासी एक युवक की बीती रात बिलासपुर रोड स्थित होटल में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए युवक के जयपुर निवासी 10 महिला और पुरुष साथी भी रुद्रपुर पहुंचे थे। उन्होंने काशीपुर बाईपास रोड स्थित होटल अंबर में चार कमरे संख्या 105, 104, 108 व 109 बुक कराया था। कमरा नंबर 105 में चार युवतियां रुकी थीं, जबकि अन्य कमरों में उनके साथी युवक रुके थे। आज दोपहर एक युवती कपड़े बदलने के लिए बाथरूम में गई। इसी बीच उसे एहसास हुआ कि बाथरूम में लगे एक्जॉस्ट से झांककर कोई युवक उसकी वीडियो क्लिपिंग बना रहा है। इस पर युवती ने शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर पीड़िता के साथ रूकी तीन युवतियां और दो साथी युवक भी पहुंच गए। उन्होंने क्लिपिंग बना रहे युवक की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। शोर शराबा होने पर होटल कर्मी भी पहुंच गए। सूचना पर एसआई सुनील बिष्ट पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और पीड़िता से जानकारी ली। साथ ही पूछताछ के लिए पांच होटल कर्मियों को भी हिरासत में लिया। इस संबंध में एएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि होटल में क्लिपिंग बनाए जाने का मामला गंभीर है। पुलिस जांच कर रही है। होटल कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

    खराब थे सीसीटीवी कैमरे
    होटल के सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद जब सच्चाई जानने के लिए होटल में लगे कैमरों की फुटेज देखना चाहा तो पता चला कि कैमरे खराब हैं। यह बात आरोपी युवक भी जानता था। इसी का फायदा उठाते हुए उसने वारदात को अंजाम दिया।

    डरी सहमी रहीं युवतियां
    वीडियो क्लिपिंग बनाए जाने से युवती डरी और सहमी हुई थी। उसकी अन्य साथी भी डरी हुई थीं। बाद में उन्होंने होटल का कमरा छोड़ दिया और अन्य साथियों के साथ चली गई।

    पढ़ें:-ब्रूनी स्टील की द ग्रेट खली को ललकार, कहा 'तुझे तेरी धरती पर आकर मारूंगा', तो खली ने दिया ये जवाब

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें