इंडियन फूड प्रोजन में लगी आग, तीन श्रमिक झुलसे
इण्डियन फूड फ्रोजन में शाट सर्किट से आग लग गई। जिसमे लगभग 75 हजार किलो माल जल गया। साथ ही तीन श्रमिक भी झुलस गए।
बाजपुर, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर में औद्योगिक क्षेत्र विक्रमपुर में स्थित इण्डियन फूड फ्रोजन में शाट सर्किट से आग लग गई। जिसमे लगभग 75 हजार किलो माल जल गया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां सीओ जीसी टम्टा और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस कारखाने से तैयार फ्रोजन सेना को सप्लाई होता था। वहीं आग से अन्य मिलों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में कार और बाइक में लगी आग, दो लोगों की मौत
सीओ ने बताया कि उनके आने से पूर्व ही कारखाने में काम कर रहे श्रमिक आग से झुलस गये थे। जिनके नाम धर्मेन्द्र कुमार, शान्ति पाल व रवि बताये गये है। तीनों को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम देर रात तक आग बुझाने में लगी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।