धमाके के साथ फटी कॉफी मशीन, चार घायल
काशीपुर में पार्टी के दौरान कॉफी मशीन फटने से चार लोग घायल हो गए। बम की तरह हुए धमाके से मौके पर हड़कंप मच गया।
काशीपुर, जेएनएन (उधमसिंह नगर)। एक पार्टी के दौरान अचानक कॉफी मशीन फट गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। बीती रात हुई उक्त घटना के दौरान पार्टी में हड़कंप मच गया।
बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल में बीती देररात एक पार्टी चल रही थी। इस दौरान अचानक कॉफी मशीन फट गई। मशीन जोरदार धमाके के साथ फटी, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना में मशीन चालक समेत चार लोग घायल हो गए, जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पढ़ें:- लंढौरा प्रकरण: धार्मिक पुस्तकें फेंकने की अफवाह निकली झूठ
हादसा इतना जबरदस्त था कि 10 से 15 मीटर दूर खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए। वहीं लेंटर में भी छेद हो गया। गुस्साए लोगों ने होटल कर्मी रविन्द्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मारपीट की। मौके पर पहुंचे सीओ जीसी टम्टा, एसओ आईटीआई डीएस सोलंकी ने घटना स्थल का जायजा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।