रुद्रपुर में चलती कार में लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा
रुद्रपुर के किच्छा कोतवाली के आजादनगर गांव में एक कार में आग लगी गई। इससे उसमें सवार एक व्यक्ति झुलस गया, जबकि दूसरे ने किसी तरह जान बचाई।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: किच्छा कोतवाली के आजादनगर गांव में एक चलती कार में अचानक आग लगी गई। इससे उसमें सवार एक व्यक्ति झुलस गया, जबकि दूसरे ने किसी तरह जान बचाई।
पुलिस के अनुसार, एक कार किच्छा कोतवाली के आजादनगर गांव से कहीं जा रही थी। इस दौरान उसमें शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस दौरान कार में सवार अमरिया निवासी सलविंदर सिंह ने बमुश्किल अपनी जान बचाई, जबकि कार में सवार रुद्रपुर महाविद्यालय के उपसचिव जसप्रीत सिंह झुलस गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सलविंदर का कहना है कि आग के कारण कार में रखे एक लाख रुपये भी जल कर राख हो गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।