तीन बच्चियों को जबरन ले जाने लगा युवक, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर खेड़ा में तीन बालिकाओं को उठा ले जाने के प्रयास में एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। तीनों बालिकाएं किसी तरह बच निकली।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर खेड़ा में तीन बालिकाओं को उठा ले जाने के प्रयास में एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। तीनों बालिकाएं किसी तरह बच निकली।
थाना ट्रांजिट कैंप अंतर्गत संजय नगर खेड़ा में एक युवक शाम को सिमूल पुत्री कमलेश को उसके पिता का नाम लेकर हाथ पकड़कर ले जाने लगा। कुछ दूर जाकर सिमूल अचानक उसका हाथ छुड़ा कर भाग आयी।
पढ़ें: दोस्त ही निकला दुश्मन, अपहरण कर किया किडनी का सौदा; कैसे बचा चंगुल से जानिए
उसके बाद अगली दोपहर युवक ने ठीक इसी तरह खेड़ा गांव की ही रश्मि व पूजा को उठाने का प्रयास किया। परन्तु वह किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर आ गयी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
पढ़ें: फोन से की दोस्ती, बनाए शारीरिक संबंध, शादी के नाम पर कांस्टेबल करने लगा ऐसा
उन्होंने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो युवक का चेहरा उसमें आ गया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।
पढ़ें: वायु सेना में तैनात पिता बेटी को बनाता था हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।