ओबीसी के आरक्षण में कटौती से भड़के हिंदू संगठन
काशीपुर: अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण में कटौती कर अल्पसंख्यकों को देने से हिंदू संगठन भड़क गए। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर उसे वापस लेने की मांग की।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में कटौती कर 22.5 किए जाने और बाकी 4.5 फीसदी आरक्षण अल्पसंख्यकों को दिए जाने के विरोध में एसडीएम की गैरमौजूदगी में वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने 4.5 फीसदी अल्पसंख्यकों को दिए आरक्षण वापस लेने, अनुसूचित जाति का आरक्षण अल्पसंख्यकों को नहीं देने, शिक्षा व व्यवसाय ऋण अल्पसंख्यकों के अलावा गरीबों को देने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सच्चर समिति व रंगनाथ मिश्र कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक मजहब के आधार पर अल्पसंख्यकों को शिक्षा व व्यवसाय ऋण देने का प्रस्ताव मान्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी मजहब के आधार पर आरक्षण को नामंजूर किया है। कार्यकर्ताओं ने चेताया कि यदि सरकार ने अल्पसंख्यकों को दिया आरक्षण का प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक प्रशांत पंडित, आंदोलन प्रमुख अनिल सैनी, रिंकू शर्मा, जसवंत सैनी, मनोज जग्गा, नवदीप शर्मा, राकेश, वीरु, विशाल शर्मा, दीपक, रोहित आदि शामिल थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।