Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वरोजगार के माध्यम से होगा ग्रामीण विकास

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2016 09:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बाजपुर: राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के तत्वावधान में ग्रामीणों को हस्त कला व स्वयं रो

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बाजपुर: राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के तत्वावधान में ग्रामीणों को हस्त कला व स्वयं रोजगार से जोड़ने के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में फिटर, कंप्यूटर कोर्स, कंप्यूटर द्वारा डिजाइनिंग, अल्प अवधि व व्यवसायिक प्रशिक्षण कोर्स की जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंड विकास कार्यालय सभागार में ब्लॉक प्रमुख किशोरी देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रबंधक उद्योग विमल चौधरी, दुर्गापाल, बीएस यादव ने बताया कि एनएसआइसी की ओर से विभिन्न स्थानों पर रोजगार सृजन के लिए तकनीकी कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं जिसमें प्रवेश की प्रक्रिया जारी हैं। कहा कि प्रमाणपत्र कोर्स के तहत ड्राफ्टमेट ऑटो व इलैक्ट्रीशियन, फिटर कोर्स हेतु हाईस्कूल की योग्यता होना अनिवार्य है। इसी प्रकार अन्य कोर्सो की जानकारी के साथ ही उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) के अंतर्गत ब्रेड, बिस्कुट, टमाटर की सॉस, पेपर, नेपकीन, मसाले, पाउडर पेकिंग आदि की तीन माह के लिए आयोजित होने वाली ट्रेनिंग के बारे में बताया। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक आलोक कुमार सिंह ने गृह उद्योग हेतु बैंक की अनेकों योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया। एनएसआइ के प्रबंधक पुनीत कुमार ने कहा कि कोर्सेज से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को स्वयं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। ब्लॉक प्रमुख किशोरी देवी ने ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर जारी रखने व सभी कमजोर वर्गो के लोगों को इससे जोड़ने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेसी नेता जीत सिंह, अली अहमद, सुखदेव सिंह नरखेड़ा आदि मौजूद थे।