टिहरी में तेंदुए की खाल के साथ एक दबोचा
पौखाल के पास एसओजी की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक तेंदुए की खाल को बेचने जा रहा था।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2016 12:29 PM (IST)
टिहरी। पौखाल के पास एसओजी की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक तेंदुए की खाल को बेचने जा रहा था।
टिहरी एसओजी ने पोखाल के पास कवींद्र लाल (25 वर्ष) पुत्र दर्शन लाल निवासी ग्राम सेमलत घनसाली को पकड़कर उसके कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद की।
एसओजी इंचार्ज विनोद सिंह राणा ने बताया की बरामद तेंदुए की खाल की लंबाई 78.5 इंच है। इस युवक ने जिस व्यक्ति से खाल ली, उसकी धरपकड़ के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
पढ़ें-हरिद्वार के धनौरी में सक्रिय हुआ गुलदार, बछिया को बनाया निवाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।