टिहरी में ट्रक खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौत
टिहरी में आज दोपहर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
टिहरी, [जेएनएन]: आज दोपहर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इससे चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह एक ट्रक (यके 07 सीए 0953) उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रहा था। टिहरी कण्डीसौड़ में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतनोगाड़ के पास बोरसारी तोक में चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: शिक्षिका को कैश वैन कुचला, अस्पताल में मौत
हादसे में चालक समेत दो लोगाों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खाई से शवों को निकाला। मृतक चालक की पहचान बचनलाल (44वर्ष) पुत्र कमलूलाल निवासी ग्राम जस्टवाड़ी उत्तरकाशी के रूप में हुई, जबकि परिचालक की पहचान जसपाल पंवार (20वर्ष) पुत्र प्यार सिंह के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।