Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व एड्स दिवस पर रैली निकाल किया जागरूक

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    विश्‍व एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में रैली निकाली और लोगों को इस संबंध में जागरूक किया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

    Hero Image

    नई टिहरी, [जेएनएन]: विश्व एड्स दिवस पर आइटीआइ नई टिहरी के छात्र-छात्राओं ने आइटीआइ से सुमन पार्क तक रैली निकाली। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। रैली के बाद संस्थान में आयोजित गोष्ठी में उप मुख्य चिकित्साधिकारी अजय कुमार ने बताया कि एड्स संक्रमित बीमारी है।

    उन्होंने एड्स के लक्षण एवं इससे बचने के उपाय बताए। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अब्दुल कय्यूम द्वारा छात्रों को विधक संबंधी जानकारी दी। इस दौरान डा. देवंज, एडवोकेट ज्योति प्रसाद भट्ट, प्रधानाचार्य मनमोहन कुड़ियाल, ऋषभ उनियाल, सुरेंद्र थलवाल आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-विश्व एड्स दिवस पर छात्रों ने निकाली रैली, किया रक्तदान

    नैनबाग महाविद्यालय व सरदार सिंह राइंका नैनबाग के छात्र-छात्राओं ने मुख्य बाजार में विश्व एड्स पर रैली निकाली। रैली महाविद्यालय से मुख्य बाजार में निकली। इस दौरान गोष्ठी क आयोजन किया गया, जिसमें एड्स से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी परमानंद, राइंका के प्रधानाचार्य नागेंद्र सेमवाल, दीपक बहुगुणा, प्रेमचंद चौहान आदि मौजूद थे।
    पढ़ें-महिलाओं के जीवन को 'अर्थ' दे रही उत्तराखंड की पुष्पा