टिहरी में ट्रक खाई में गिरने से एक की मौत, एक घायल
सोमवार सुबह टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैलधार तोक में एक ट्रक खाई में गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
टिहरी, [जेएनएन]: सोमवार सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैलधार तोक में एक ट्रक खाई में गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
दुर्घटना आज सुबह करीब सात बजे हुई। एक ट्रक ( यूके 07 सीसी 2378 ) ऋषिकेश से उत्तराकाशी सीमेन्ट सरिया लेकर जा रहा था। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कण्डीसौड़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमान्द के पास बैलधार तोक में ट्रक अनियंत्रित हो गया। इस पर ट्रक खाई में गिर गया। घटना का पता सुबह तब चला जब किसी राहगीर ने सुबह लिकं मार्ग बैल गांव के पास ट्रक गिरने की सूचना दी। इस पर स्थानीय प्रशाशन की टीम मौके पर पहुंची।
हादसे में ट्रक चालक पवन (22 वर्ष) पुत्र राम सिह निवासी नेपाल ( हाल निवासी चिन्यालीसौड़) की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को खाई से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।