टिहरी के नैनबाग के पास बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
देहरादून से पुरोला जा रही रोडवेज की बस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा नैनबाग के पास दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग सारीगाड के पास हुआ।
टिहरी, [जेएनएन]: देहरादून से पुरोला जा रही रोडवेज की बस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा नैनबाग के पास दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग सारीगाड के पास हुआ।
सुबह बर्नीगाड की ओर सडक पर पैदल जा रहे 80 वर्षीय सब्बल सिह निवासी पिपियारा बर्नीगाड ने नौगांव जाने के लिए रोडवेज की बस रोकी। जैसे ही वह बस में चढ़ने लगे, तभी चालक ने बस चला दी। इस पर संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गए और बस का टायर उनके ऊपर चढ़ गया।
हादसे में घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए सीएचसी नौगांव लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को सीज कर दिया। साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।