Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा में कार खाई में गिरी, मां-बेटे की मौत; दो घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 05:02 PM (IST)

    ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर चंबा के पास कोट गांव में कार के खाई में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि ससुर व बहू घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर र ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंबा में कार खाई में गिरी, मां-बेटे की मौत; दो घायल

    टिहरी, [जेएनएन]: ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर चंबा के पास कोट गांव में कार के खाई में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि ससुर व बहू घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

    दोपहर कमांद से भानियावाला जा रही सैंट्रो कार संख्या यूके 07 एबी 2992 चंबा से कुछ दूर कोट गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने चंबा पुलिस को दी। 

    मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकाला।  गंभीर रूप से घायल कमलेश्वर प्रसाद उनियाल (72) पुत्र स्व. महानंद उनियाल निवासी कनहरवाला भानियावाला देहरादून, उनकी पत्नी जगदंबा उनियाल (70), बेटा विनोद उनियाल (48) और पुत्रवधू सुनीता उनियाल (35) को 108 की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया। सुुनीता उनियाल कमलेश्वर प्रसाद के दूसरे बेटे की पत्नी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में विनोद और उसकी मां जगदम्बा देवी की मौत हो गई। चंबा थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सभी लोग कमांद थौलधार ब्लॉक से भानियावाला अपने घर जा रहे थे। 

    यह भी पढ़ें: पिकअप वाहन खाई में गिरा, एक की मौत; दो घायल

    यह भी पढ़ें: यमुनोत्री रूट में सड़क पर पलटी स्कार्पियो, फरीदाबाद के दस यात्री घायल

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में भागीरथी में समाया वाहन, दो बच्चों समेत 12 लापता