Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में बस खाई में गिरी, तीन की मौत, 36 घायल

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2015 09:21 PM (IST)

    उत्तरकाशी से श्रीनगर जा रही टीजीएमओ की एक मिनी बस कीर्तिनगर ब्लॉक के जखंड गांव के गजोगी बैंड के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 यात्री घायल हो गए। घायलों में पांच महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं।

    टिहरी। उत्तरकाशी से श्रीनगर जा रही टीजीएमओ की एक मिनी बस कीर्तिनगर ब्लॉक के जखंड गांव के गजोगी बैंड के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 यात्री घायल हो गए। घायलों में पांच महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं। गंभीर रूप से किशोर समेत तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री ने श्रीनगर बेस अस्पताल में दम तोड़ा। बस में कुल 39 लोग सवार थे इनमें से 36 लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल दिनेश गुसाई (47) पुत्र निवासी धनारी उत्तरकाशी सहित राजेंद्र (12) निवासी धारकोट और अमित (31) को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों की शिनाख्त मोहन सिंह (53) पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी गंगनाली श्रीकोट श्रीनगर, अरविंद चमोली (28) पुत्र जगदंबा प्रसाद निवासी बरसौली खांकरा रुद्रप्रयाग और हर्षलाल (52) पुत्र दर्शन लाल निवासी इंदिरा कॉलोनी उत्तरकाशी के रुप में हुई। बस सवार अन्य घायलों का श्रीनगर बेस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घायलों में चार छात्र भी शामिल हैं, जो कीर्तिनगर में चल रही वॉलीबाल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए धारकोट से बस में सवार हुए थे। इनमें से एक छात्र राजेंद्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर टिहरी डीएम ज्योति नीरज खैरवाल और एसपी टिहरी ब¨रदर जीत सिंह मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संभवत तीव्र मोड़ के कारण बस गहरी खाई में गिरी।

    पढ़ें:-अलीगढ़ में चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने किसी तरह बचाई जान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner