खस्ताहाल भवन से नौनिहालों को खतरा
जागरण प्रतिनिधि, नई टिहरी: राजकीय इंटर कालेज छापराधार का जर्जर भवन दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। भवन कब ढह जाए कुछ कहा नही जा सकता है। विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों के ऊपर हमेशा खतरा बना हुआ है। बरसात के समय तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ता हैं।
प्रखंड चम्बा के अंतर्गत राइंका छापराधार के भवन को करीब 40 साल हो चुके हैं। मरम्मत के अभाव में विद्यालय का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। इसमें पढ़ने वाले करीब 350 बच्चों की जिंदगी खतरे में है। बावजूद इसके विद्यालय की सुध लेने वाला कोई नहीं है। छत की सरिया पूरी तरह से गल चुकी है। छत से बजरी व रेत गिरता रहता है। बरसात में स्थिति और भी अधिक खराब हो जाती है। ऐसी स्थिति में शिक्षण कार्य कैसे होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामलाल डबराल का कहना है कि नए भवन बनाने की मांग अभिभावकों व शिक्षकों की ओर से लगातार की जाती रही है लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा हैं।
-'विषम परिस्थिति में शिक्षण कार्य करना पड़ रहा है। भवनों की हालत खस्ताहाल है जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित होने से दुर्घटना का भय बना रहता है। विभागीय अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है।'
गबर सिंह चौहान
प्रधानाचार्य
-'विद्यालय भवन जर्जर हो चुका हैं। पुराने भवन को निष्प्रयोजित घोषित कर नया भवन बनाने की कार्यवाही चल रही है। इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी गई है।'
उपेंद्र पंडित
खंड शिक्षा अधिकारी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।