सैलरी न मिलने से उपनल कर्मियों में गुस्सा, धरना जारी
स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मियों में गुस्सा है। सैलरी की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का धरना जारी है।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मियों का पुराने कलक्ट्रेट भवन के सम्मुख क्रमिक अनशन जारी है। 17 माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मियों में रोष है। उनका धरना आठवें दिन भी जारी है।
शिव लाल व ऋतुराज सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। कर्मियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। आरोप है कि उन्हें जबरन मानदेय से वंचित रखा जा रहा है।
पढ़ें: तहसील कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की दी चेतावनी
धरना स्थल पर कुलदीप टम्टा, शशी देवी, प्रमोद, दिनेश नेगी, रवीन्द्र रावत, राकेश रावत, मुकेश कुमार, राजेश प्रसाद, सुखवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
पढ़ें:-मुनस्यारी में लाठीचार्ज पर भड़के भाजपाई, कुमाऊं में प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।