Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रप्रयाग में उपनल कर्मचारियों की भूखहड़ताल जारी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2016 04:25 AM (IST)

    पिछले सत्रह माह से वेतन न पाने से नाराज रुद्रप्रयाग जनपद के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के उपनल कर्मियों की भूहड़ताल लगातार पांचवें दिन भी जारी रही।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: 17 माह से वेतन न मिलने को लेकर रुद्रप्रयाग जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उपनल कर्मचारियों की भूखहड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही।
    पुराने विकास भवन के सामने स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मचारियों की भूखहड़ताल पांचवे दिन भी जारी रही। क्रमिक भूखहड़ताल के पांचवे दिन महेन्द्र रौथाण व राजेश प्रसाद शामिल हैं। लंबे समय से आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का प्रशासन की ओर से कोई भी सुध नहीं ली गई। जिससे कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन पर कर्मचारियों के साथ शोषण करने का आरोप लगाया है। कहा कि 17 माह से वेतन न मिलने से उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मांगों को लेकर वन निगम कर्मियों ने निकाली रैली किया प्रदर्शन
    कहा कि अन्य विभागों में वेतन का आहरण समय पर हो रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग में यह स्थिति बनी हुई है। इस अवसर पर कुलदीप टम्टा, हरेन्द्र गुंसाई, नरेश प्रसाद, दिनेश नेगी, शिवलाल, रविन्द्र रावत, रंजू देवी, ललिता देवी, राकेश बिष्ट, शशि, राजेश प्रसाद समेत कई कर्मचारी समर्थन में बैठे हैं।

    पढ़ें:-प्रिंसिपल और एमबीबीएस छात्रों ने संभाला मोर्चा, अस्पताल में की सफाई

    पढ़ें:-मांगों का लेकर भूख हड़ताल कर रहे उपनल कर्मियों