Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में भरने लगा मंदिर समिति का खजाना, आय पहुंची पांच करोड़ के पार

    केदारनाथ धाम में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति को होने वाली आय का आंकड़ा भी सवा पांच करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। यात्रियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

    By sunil negiEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2016 10:05 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग, [रविन्द्र कप्रवान]: आपदा में ध्वस्त हुई केदारनाथ धाम की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं। नतीजा केदारनाथ धाम में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति को होने वाली आय का आंकड़ा भी सवा पांच करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। मंदिर में दर्शनों को पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक 2.62 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इससे मंदिर समिति बेहद उत्साहित है।

    जून 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम पूरी तरह तबाह हो गया था, जिससे मंदिर समिति को भारी नुकसान झेलना पड़ा। तब धाम में स्थापित एसबीआइ शाखा भी तबाही की भेंट चढ़ गई, जिसमें मंदिर समिति की करोड़ों की आय जमा थी। फिर आपदा के बाद बीते दो वर्षों तक यात्रियों की संख्या काफी कम रहने से मंदिर समिति के आय में कोई खास वृद्धि नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-केदारनाथ में हिम तेंदुओं के इलाकों में मिले बाघ के प्रमाण

    आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2014 में पूरे सीजन कुल 40,832 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। जिनसे समिति को 56 लाख 42 हजार 652 रुपये की आय हुई, जबकि वर्ष 2015 में दर्शनों को पहुंचे कुल एक लाख 54 हजार 430 यात्रियों से समिति की दो करोड़ 79 लाख 53 हजार 58 रुपये की कमाई हुई, लेकिन इस बार नौ मई को कपाट खुलने से लेकर अब तक दो लाख 61 हजार 969 यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इनसे समिति को पांच करोड़ 24 लाख 75 हजार 857 रुपये की आय हुई है। अभी मंदिर के कपाट बंद होने में दो महीने का समय बाकी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा कि इसमें भारी इजाफा हो सकता है।

    पढ़ें:-केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनाया अन्नकूट मेला

    बीते छह वर्षों की स्थिति

    वर्ष यात्री पहुंचे समिति की आय
    2011 570081 51471912
    2012 572513 59229827
    2013 312201 45425903
    2014 40832 5642652
    2015 154430 27953058
    2016 261969 52475857

    (नोट: सभी आंकड़े मंदिर समिति के हैं।)

    मंदिर समिति को प्राप्त हुई है अच्छी आय
    ऊखीमठ स्थित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि आपदा के बाद पिछले दो वर्षों के मुकाबले इस वर्ष मंदिर समिति को अच्छी आय प्राप्त हुई है। इस वर्ष यात्रियों की संख्या भी अधिक रही। आगामी वर्षों में यात्रा को पूरी तरह पटरी पर लाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। ताकि यात्रियों की संख्या में और इजाफा हो।

    पढ़ें:-केदारनाथ यात्रा होगी सुगम, दो नए पैदल मार्ग तैयार