रात्रि विश्राम के लिए चौंड गांव पहुंचे साणेश्वर महाराज
साणेश्वर महाराज ने दिवारा यात्रा के दौरान डोभा गांव में महाराज की डोली का फूल एवं अक्षतों से जोरदार स्वागत हुआ।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: अगस्त्यमुनि सिल्ला के आराध्य देव साणेश्वर महाराज ने दिवारा यात्रा के दौरान डोभा गांव में महाराज की डोली का फूल एवं अक्षतों से जोरदार स्वागत हुआ। यहां भक्तों की कुशलक्षेम पूछने के बाद डोली रात्रि विश्राम के चौंड गांव पहुंची।
गत 14 जनवरी से शुरू हुई साणेश्वर महाराज भगवान की द्वितीय चरण की दिवारा यात्रा के दौरान अगस्त्यमुनि, नाकोट, धान्यू, विजयनगर, बनियाड़ी, सौड़ी, चमेली, भौंसाल, का भ्रमण पूरा कर लिया है। जिसके बाद पुजारी ने सुबह डोली की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान साणेश्वर महाराज ने भक्तों को दर्शन देकर कुशलक्षेम पूछी। भक्तों ने भी डोली का फूल एवं अक्षतों से जोरदार स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: साणेश्वर महाराज ने भक्तों से पूछी कुशलक्षेम
दूसरे पड़ाव स्थल के लिए प्रस्थान करने पर यहां उपस्थित भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महाराज की डोली के चौंड पहुंचने पर यहां के ग्रामीणों ने फूल एवं अक्षत से जोरदार स्वागत किया। डोली रात्रि विश्राम करने के बाद गांव सौड़ भट्टगांव के लिए प्रस्थान करेगी। लगभग एक माह के भ्रमण के बाद डोली अपने मूल मंदिर सिल्ला गांव वापस लौटेगी। डोली के संग में भक्तजन नंगे पांव में नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।