Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि को लेकर तैयारियां शुरू

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 07:40 AM (IST)

    24 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की घोषणा मंदिर समिति द्वारा की जाएगी।

    केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि को लेकर तैयारियां शुरू

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: शीतकाल के बाद बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर कपाट खुलने की घोषणा मंदिर समिति द्वारा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक वर्ष शीतकाल में उच्च हिमालय में विराजमान भगवान केदारनाथ के कपाट बंद किए जाते हैं, और फिर पौराणिक परंपराओं के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाती है।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ में भी शुरू होगी प्रसाद योजना

    ओंकारेश्वर मंदिर में इसके लिए मंदिर समिति ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि को ओंकारेश्वर मंदिर में कुल पुरोहित, हक हकूकधारी, वेदपाठी व मंदिर समिति के कर्मचारियों की मौजूदगी में पंचाग की गणना की जाएगी, इसके बाद तिथि की घोषणा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: यहां चिता ठंडी करने को लिखना जरूरी है 94, शिव से जुड़ी आस्था

    वहीं बद्रीनाथ के कपाट छह मई को खोलने की तिथि घोषित हो चुकी है। केदारनाथ के कपाट बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले खोले जाने की परंपरा है। ऐसे में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय होने की संभावना जताई जा रही है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में अक्षय तृतीय का पर्व भी पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार की उपेक्षा झेल रहे बाबा भोले के दो धाम