Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा केदार के दर्शन को आने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, ये हुई व्‍यवस्‍था...

    केदारानाथ में जिला प्रशासन ने यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यह व्‍यवस्‍था 15 अगस्‍त से शुरू होगी।

    By sunil negiEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: अब बाबा केदार के दर्शनों को आने वाले यात्रियों को लंबी लाइन में खड़े होकर घंटों तक अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। 'क्यू मैनेजमेंट' तहत 15 अगस्त से यात्रियों को टोकन बंटने शुरू हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में दर्शनों के लिए अभी तक मंदिर के बाहर यात्रियों को लंबी लाइन लगाकर घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इससे यात्रियों काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। खासकर तब, जब यात्रा का पीक सीजन होता है। हालांकि, इन दिनों नाममात्र को यात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं और लाइन लगाने की जरूरत भी नहीं है। लेकिन, बरसात खत्म होने के बाद एक बार फिर से यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी और यात्रियों को दर्शनों के लिए नंबर लगाना पड़ेगा।

    पढ़ें:-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...

    इसी को देखते हुए प्रशासन ने 'क्यू मैनेजमेंट' के तहत यात्रियों को टोकन जारी करने का निर्णय लिया है। इस व्यवस्था के शुरू होने से जहां मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रित रहेगी, वहीं यात्रियों को दर्शन के लिए कतार में भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
    पढ़ें-केदारनाथ आपदाः कदम तो बढ़े, मगर आहिस्ता-आहिस्ता
    'ए' से 'जे' तक होगी टोकन सीरीज
    व्यवस्था के तहत 'ए' से 'जे' तक सीरीज में 10 विभिन्न रंगों के टोकन जारी किए जाएंगे। 'ए' सीरीज में 50 अंक तक अंकित होंगे। इसी तरह अन्य रंग के टोकनों में भी 50 नंबर अंकित किए जाएंगे। इन टोकन में एक तरफ अक्षर और दूसरी तरफ नंबर अंकित होगा।
    'व्यवस्था के तहत केदारनाथ में तीन स्थानों मंदिर परिसर, वैली ब्रिज व बायोमैट्रिक पंजीकरण केंद्र के समीप एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इससे यात्रियों को अपने टोकन नंबर का पता चल जाएगा। यात्रियों को वायरलैस स्पीकर के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा।'
    -डॉ. राघव लंगर, जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग
    पढ़ें:-आपदा के तीन साल बाद बदरी-केदार से लेकर गंगोत्री-यमुनोत्री तक खुशी की बयार