Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस्तावेज जमा कराने के बाद केदारनाथ में हेली सेवाएं फिर शुरू

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 14 Sep 2017 08:35 PM (IST)

    हेली कंपनियों की ओर से जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट ऑथरिटी (यूकाडा) ने सभी नौ कंपनियों को केदारनाथ में हेली सेवाएं शुरू करने की अनुमति दे दी।

    दस्तावेज जमा कराने के बाद केदारनाथ में हेली सेवाएं फिर शुरू

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट ऑथरिटी (यूकाडा) ने केदारनाथ में हवाई कंपनियों को हेली सेवाएं फिर शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके बाद बुधवार को हवाई कंपनियों ने 50 से अधिक उड़ान भरी, जिससे ढाई सौ भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल ग्र्रीन ट्रिब्यूलन (एनजीटी) की ओर से निर्धारित मानकों का पालन और जरूरी दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण मंगलवार को सभी नौ कंपनियों की हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी थी। 

    दरअसल, केदारनाथ में उड़ान भरने के लिए सरकार ने हवाई कंपनियों के लिए कुछ मानक तय किए हैं। इसमें दो हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर ही उड़ान भरने की अनुमति है, ताकि नीचे स्कूलों अथवा आम ग्रामीणों को ध्वनि प्रदूषण से संबंधित शिकायत न हो। 

    इसके अलावा, हेली कंपनियों के लिए उड़ान भरने का समय निर्धारित होता है और इसी आधार पर निश्चित समय के दौरान हवाई कंपनियां उड़ान भरती हैं। इस मामले में हवाई कंपनियों ने उड़ानों से संबंधित दस्तावेज उड्डयन विभाग में जमा नहीं किए थे। 

    इस आधार पर सरकार ने मंगलवार को सभी कंपनियों की उड़ानों पर रोक लगा दी थी। कंपनियों के जरूरी दस्तावेज जमा कराने के बाद बुधवार को सभी नौ कंपनियों को हेली सेवा की अनुमति मिली। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सभी हवाई कंपनियों को मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। 

    ये कंपनियां देती हैं हेली सेवाएं

    केदारनाथ में नौ कंपनियों इंडोकॉप्टर, ट्रांसभारत, आर्यन, पवन हंस, एरो, हेरीटेज, हिमालयन हेली, ग्लोबल, सुमित एविएशन हेली सेवाएं देती हैं।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में नागरिक उड्डयन विभाग ने हेली सेवाओं पर लगाई रोक

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में आकाशीय बिजली से बचाव के यंत्र का विरोध

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने श्री बदरी-केदार मंदिर समिति भंग करने के आदेश को किया निरस्त