गुलदार व लैपर्ड कैट की खाल समेत दो गिरफ्तार
जागरण प्रतिनिधि, रुद्रप्रयाग: वन विभाग सोमवार देर सायं गुलदार व लैपर्ड कैट की एक-एक खाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अन्य प्रतिबंधित जानवरों के अंग भी बरामद हुए हैं। आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पकड़ी गई खालों की बाजारी कीमत 10 लाख आंकी जा रही है।
गत सोमवार को सूचना पर वन विभाग की टीम ने देर सायं छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने बजीरा गांव के नीचे मयाली-चिरबटिया मोटरमार्ग में जीत सिंह पुत्र सते सिंह बजीरा जखोली एवं सुरेश चंद्र पुत्र गैणूलाल निवासी पगरीयाणा टिहरी को गिरफ्तार किया। उनके पास से मौके पर एक गुलदार व एक लैपर्ड कैट की खाल बरामद की गई। इसके साथ ही भालू के दो पित्त की थैली भी उनसे पास थी। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं बरामद खाले व अन्य जानवरों के अंगों को वह दोनो बेचने ले जा रहे थे, जिनकी कीमत दस लाख तक बताई जा रही है।
दबिश देने वालों में एसडीओ सोहन लाल, रेंजर कुशहाल सिंह, वन कर्मचारी धीरज सिंह, जगत सिंह समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।