Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरातियों से भरा वाहन खाई में गिरा, सात लोगों की मौत और दो घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 09:46 PM (IST)

    पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्‍लॉक के अंतर्गत बचकोट के पास बरातियों से भरी बोलेरो वाहन खाई में जा गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गया।

    पिथौरागढ़ (जेएनएन)। कनालीछीना विकासखंड के अंतर्गत बचकोट के पास बरातियों को ले जा रहा बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा। दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दो घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-हरिद्वार में मंसा देवी पैदल मार्ग पर बिजली गिरी, बच्चे सहित तीन घायल
    बताया जा रहा है कि मातोली से घिघरानी को जा रही बरात में शामिल कुछ बराती बोलेरो वाहन पर सवार थे। मातोली से करीब छह किलोमीटर आगे बचकोट के पास चालक वाहन का नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

    पढ़ें-डोईवाला में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों सहित 15 झुलसे
    हादसे की सूचन पर आस-पास के ग्रामीणों के साथ ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और खाई से लोगों ने निकालना शुरू कर दिया। हादसे में छह शव खाई से निकाले जा सके हैं। साथ ही तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

    मृतकों के नाम
    1 देवेंद्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र चन्द्र सिंह निवासी वीरकाना
    2 बहादुर सिंह (50 वर्ष) पुत्र मनोहर सिंह निवासी छ्दनदेव,
    3 पुष्कर सिंह (25 वर्ष) पुत्र भूर सिंह निवासी कटियानी (वाहन चालक)
    4 ईश्वर राम (16 वर्ष) पुत्र देवराम निवासी पन्त सेरा
    5 भुवन राम (15 वर्ष) पुत्र गणेश राम निवासी द्योड़ा
    6 तुला राम (58 वर्ष) पुत्र जेतराम निवासी सुरूड
    7 बहादुर राम (23 वर्ष) पुत्र गोपाल राम निवासी घिघरानी

    घायलों के नाम
    1 सुनील कुमार (15 वर्ष) पुत्र चन्द्र राम निवासी जेराड़
    2 सरिता (20 वर्ष)

    पढ़ें:-चारधाम यात्रा में खलल डाल सकता है मौसम, 10 जून को हो सकती भारी बारिश