रात्रि गश्त में शिथिलता पर दो पुलिस कर्मी निलंबित
पिथौरागढ़ जिले के वड्डा चौकी पर तैनात दोपुलिस के जवानों को रात्रि गश्त में शिथिलता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: वड्डा चौकी पर तैनात पुलिस के जवानों को रात्रि गश्त में शिथिलता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
जाजरदेवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत वड्डा कस्बे में चोरों ने डाकघर का ताला तोड़ कर 68840 रुपये की धनराशि चुरा ली थी। चोरी के दिन रात्रि गश्त में तैनात चौकी के जवान प्रदीप फत्र्याल और दिनेश गिरि को पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसपी ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षकों और थाना प्रभारियों को प्रभावी गश्त लगाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: रिश्वत लेते हुए प्रभारी राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: आठ शराब की दुकानों पर छापा, दो लाख से ज्यादा का जुर्माना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।