चंद पैसों के लिए माता-पिता ने किया यह काम, बेटी को..., पढ़ें खबर
चंद पैसों के लालच में माता-पिता ने ऐसा कदम उठाया कि आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे। इन माता-पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया। अगर मौके पर पुलिस ...और पढ़ें

पिथौरागढ़। चंद पैसों के लालच में माता-पिता ने ऐसा कदम उठाया कि आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे। इन माता-पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया। अगर मौके पर पुलिस न पहुंचती तो जाने के क्या उस नाबलिग के साथ। आइये जानते हैं पूरा मामला।
नगर के चंडाक में किराये पर रहने वाले नेपाली नाबालिग किशोरी की ग्राम आदिलाबाद थाना बड़ौत, जिला हाथरस निवासी दीपक उर्फ सोनू त्यागी से बीते रोज शादी हुई थी। इसकी भनक कुछ लोगों को लग गई। अर्पण संस्था की अध्यक्ष रेणू ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी। एसओजी, पुलिस और ह्यमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम मौके पर पहुंची। इससे पूर्व ही दूल्हा, दुल्हन को लेकर बागपत की तरफ रवाना हो गया था। पुलिस टीम ने इसका पीछा किया। यहां से लगभग 30 किमी दूर पिथौरागढ़ जिले की सीमा पर स्थित घाट चौकी को वाहनों की तलाशी लेने के निर्देश दिए गए। इस दौरान टवेरा वाहन (डीएल- 3- सीए -4317) को रोका तो इसमें एक दुल्हन व तीन अन्य लोग बैठे थे। दुल्हन से जब पूछा गया तो उसने बताया कि वह चंडाक में रहती है और पिथौरागढ़ जीजीआइसी में 10वीं कक्षा में पढ़ती है। उसने कहा कि ये लोग जबरदस्ती उसे शादी कर ले जा रहे हैं। लड़की ने बताया कि इन लोगों द्वारा उसके माता-पिता को पैसे का लालच देकर खरीदा गया है। उसने साथ के तीन लोगों को नहीं पहचानने की बात बताई। उसने बताया कि ये लोग बीते रोज सुबह उसके घर आए, और अब मुझे जबरदस्ती ले जा रहे हैं। उसने इसमें अपने माता और पिता को भी जिम्मेदार बताया। पुलिस ने तीनों को अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर किशोरी को अपने संरक्षण में लिया। बाद में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों के समक्ष काउंसलिंग कराई गई। इसके बाद दूल्हा दीपक कुमार उर्फ सोनू पुत्र धर्मवीर त्यागी, निवासी ग्राम कोताना, आदिलाबाद बड़ौत जिला बागपत, दूल्हे के भाई नरेंद्र त्यागी पुत्र धर्मवीर त्यागी, दूल्हे के जीजा मूलराज त्यागी, पुत्र रायफल त्यागी ग्राम सारा थाना निवाड़ी गाजियाबाद (उप्र), राम सिंह पुत्र माल सिंह निवासी सिलकोट 3 ग्राविस जिला बैतड़ी नेपाल और मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज गया है।
पढ़ें:-दिल्ली-हरिद्वार में किशोरी से कई बार किया दुष्कर्म, कर रहे थे बेचने की तैयारी, क्या है मामला पढ़ें...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।