सरकारी गोदाम से निकली शराब रास्ते में ही हो गई गायब
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से शराब की कई पेटियां डीडीहाट के लिए ले जाई जा रही थी। औचक निरीक्षण में पेटियां कम निकलने पर उपजिलाधिकारी को जांच के निर्देश दे दिए हैं।
डीडीहाट, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से डीडीहाट के लिए ले जाई जा रही शराब की कई पेटियां रास्ते में ही गुम हो गई। औचक निरीक्षण में पेटियां कम निकलने पर उपजिलाधिकारी को जांच के निर्देश दे दिए हैं। वाहन को थाने में खड़ा कर दिया गया है।
शनिवार को एक पिकप वाहन जिला मुख्यालय स्थित सरकारी गोदाम से शराब लेकर डीडीहाट को जा रहा था। डीडीहाट नगर में उपजिलाधिकारी मनोज गोयल ने वाहन का औचक निरीक्षण किया। कागजों में 150 पेटी शराब की निकासी दर्ज थी, लेकिन जांच में 12 पेटी रम और चार पेटी बीयर कम निकली।
यह भी पढ़ें: 16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार
उपजिलाधिकारी ने चालक भीम सिंह से इस बारे में जानकारी ली, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। चालक ने बताया कि उसे गोदाम से इतना ही माल मिला था। उपजिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को मामले की जांच कर उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: पौड़ी में शराब की 15 पेटी के साथ एक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वाहन को थाने में खड़ा कर दिया गया है। औचक निरीक्षण में थाना प्रभारी गणेश सामंत, राजस्व उपनिरीक्षक बीडी जोशी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2017: उत्तराखंड में खूब 'बह' रही चुनावी शराब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।