Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ में महिला ग्राम प्रधान ने जहर खाकर दी जान

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 29 Nov 2017 08:41 PM (IST)

    पिथौरागढ़ जिले के सटगल गांव की महिला ग्राम प्रधान ने किसी कारण से जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।

    पिथौरागढ़ में महिला ग्राम प्रधान ने जहर खाकर दी जान

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: सीमांत क्षेत्र के विकासखंड बिण के सटगल गांव की महिला ग्राम प्रधान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने जहर क्यों खाया इस बात की जानकारी परिजनों को भी नहीं है। राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश कापड़ी ने बताया कि ग्राम प्रधान सटगल नंदा देवी(36)ने बीती रात्रि जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने उनकी हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पहुंचने पर ग्राम प्रधान ने दम तोड़ दिया। मृतका का विवाह 11 वर्ष पूर्व हुआ था और उनके बच्चे नहीं थे। इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। 

    यह भी पढ़ें: डोईवाला में ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्‍महत्‍या

    यह भी पढ़ें: काशीपुर में रेलवे ट्रेक के पास मिला युवक का शव