Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूंजी के जंगल में आग हुई विकराल, वन संपदा को नुकसान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2016 05:00 AM (IST)

    उच्च हिमालयी क्षेत्र में गूंजी के जंगल में लगी आग विकराल रूप धारण कर रही है। अब इस आग के आवासीय क्षेत्र के करीब पहुंचने का खतरा भी मंडराने लगा है।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: उच्च हिमालयी क्षेत्र में गूंजी के जंगल में लगी आग विकराल रूप धारण कर रही है। अब इस आग के आवासीय क्षेत्र के करीब पहुंचने का खतरा भी मंडराने लगा है। वहीं, आइटीबीपी, एसएसबी और ग्रीफ के जवान आग बुझाने में जुटे हैं।
    कैलास मानसरोवर यात्रा के प्रमुख पड़ाव 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गूंजी के जंगल में तीन दिन पूर्व आग लग गयई थी। आग से सुरई, रागा, भोजपत्र सहित जड़ी बूटियों वाले जंगल को नुकसान पहुंच रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-पिथौरागढ़ के गूंजी के जंगलों में भड़की आग
    इन दिनों यहां पर आईटीबीपी, एसएसबी, जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (ग्रीफ) के जवानों और मजदूरों के अलावा दो चार परिवार ही रहते हैं।

    पढ़ें:-कोटद्वार में पुल पर खड़े मिनी ट्रक पर लगी आग

    इसे देखते डीएम रंजीत सिन्हा ने तीनो बलो के जवानो से आग बुझाने में मदद मांगी। इस पर जवान और मजदूर आग बुझाने में जुटे हैं। इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। चीन सीमा पर स्थित अंतिम जंगल में आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लगा है।
    पढ़ें:-रुद्रपुर में कबाड़ की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

    पढ़ें:-हरिद्वार में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान