प्रचार वाहन ने कक्षा 6 के छात्र को कुचला, भड़के ग्रामीण
पिथौरागढ़ में एक प्रचार वाहन ने कक्षा 6 के छात्र को कुचल दिया। चालक बच्चे को अस्पताल तो ले गया। लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिला।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ जनपद के तहसील डीडीहाट के ओगला में एक प्रचार वाहन ने कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र को कुचल दिया। लहूलुहान छात्र को वाहन चालक 9 किमी दूर अस्कोट पीएचसी ले गया। जहां पर छात्र के जिन्दा होने के कोई लक्षण नहीं है। छात्र को निकट के मिर्थी आईटीबीपी अस्पताल के बजाय चिकित्सकविहीन अस्कोट अस्पताल पहुंचाये जाने से नाराज ओगल और अस्कोट के लोगों ने थाने का घेराव किया। छात्र की मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटना देर शाम की है। डीडीहाट विस क्षेत्र में एक प्रचार वाहन ओगला तल्ला ओझा मार्ग में तेज गति से जा रहा था। ओगला के पास गोकुल पाठक 11 वर्ष निवासी ओगला उसकी चपेट में आकर बुरी तरह कुचल गया।
यह भी पढ़ें: काल बनी स्पेशल ट्रेन, तीन रेलवे कर्मियों की मौत; दो घायल
वाहन में सवार कार्यकर्ता उतर गए। चालक कुचले छात्र को लेकर अस्कोट अस्पताल लाया। उसे अस्पताल में उतार के मय वाहन थाने में गया और आत्मसमर्पण कर दिया। उधर, अस्पताल में रखे गए छात्र के जिंदा होने के कोई लक्षण नहीं है। अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।