Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 साल बाद दीपावली पर जगमगाए चीन सीमा के दो गांव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 21 Oct 2017 10:57 PM (IST)

    मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से 17 किमी की दूर चीन सीमा से सटे बुई और पातों गांव को ऐन दीपावली से पहले बिजली कनेक्शन दे दिया गया है।

    70 साल बाद दीपावली पर जगमगाए चीन सीमा के दो गांव

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: चीन सीमा से सटे दो गांवों में अबकी बार दीपावली पर बिजली की रोशनी बिखरी तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ऐन दीपावली से पहले गांव के दो घरों को बिजली कनेक्शन दे दिया गया है। शेष घरों को अभी कनेक्शन का इंतजार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से 17 किमी की दूर चीन सीमा से सटे बुई और पातों गांव आज तक बिजली से वंचित थे। बिजली पहुंचने से इस दुर्गम और दूरस्थ गांवों के ग्रामीणों की खुशी देखने लायक रही। इस बार दीपावली बिजली के प्रकाश में मनाने को लेकर ग्रामीण उत्साहित रहे। घरों को रोशन करने के लिए बाजार से बिजली की माला तक खरीद कर ले गए थे। 

    हालांकि महज दो घरों को ही कनेक्शन की औपचारिकता पूरी होने से शेष ग्रामीणों थोड़े मायूस जरूर हुए लेकिन जिन घरों में बिजली पहुंची, वहीं जुटकर खुशी मनाया। अभी गांव के पूर्व प्रधान और सरपंच के घर तक ही बिजली पहुंची है। पातों गांव में 70 और बुई में 50 परिवार रहते हैं। 

    बुई और पातों के बीच में दो तीन परिवार रहते हैं। ठेकेदार ने दोनों गांवों के बीच में रहने वाले दो परिवारों को बिजली दी है। बुई और पातों के ग्रामीण सीमा पर उजाड़ होते गांवों के बीच अपने दो गांवों को आबाद रखा है। इन्हीं ग्रामीणों के बूते विश्व प्रसिद्ध रालम ग्लेशियर के निकट स्थित रालम गांव भी आबाद है।

    यह भी पढ़ें: धरती की सुरक्षा को पांच दिन में 315 किमी दौड़ेंगे दो दोस्त 

    यह भी पढ़ें: खेतों में पसीना बहाकर परिवार को सींचती नारी

    comedy show banner
    comedy show banner