Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकलाकोट पहुंचे व्यापारी

    By Edited By: Updated: Thu, 19 Jul 2012 10:03 PM (IST)

    धारचूला : भारत-चीन व्यापार के लिए भारतीय व्यापारियों का पहला दल गुरुवार को चीन की मंडी तकलाकोट पहुंच गया है। इस दल में छह भारतीय शामिल हैं।

    भारत-चीन व्यापार की अवधि एक जून से है, लेकिन ट्रेड पास सहित तमाम प्रक्रियाओं के चलते अमूमन 15 जुलाई से ही शुरू हो पाता है। गुरुवार को भारतीय व्यापारियों का पहला दल चीन की मंडी तकलाकोट पहुंच गया है। यह दल भारत-चीन व्यापार समिति के महासचिव जीवन सिंह रौंकली की अगुवाई में चीन पहुंचा है। दल में शामिल भारतीय व्यापारी गुड, नमक, काफी, चाय, रेडीमेट वस्त्र आदि लेकर चीन पहुंचे हैं। ये व्यापारी चीनी व्यापारियों से ऊन आदि की खरीददारी करेंगे। ट्रेड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 45 लोगों को ट्रेड के लिए पास जारी किए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर भारतीय मंडी गुंजी में अभी तक कोई चीनी व्यापारी नहीं पहुंचे है। गौरतलब है पिछले कुछ वर्षो से चीनी व्यापारियों ने भारतीय मंडी में आना छोड़ दिया है। इससे पूर्व में चीनी व्यापारी बड़ी संख्या में यहां पहुंचते थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर