Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित शौर्य हिंदी भूषण सम्मान से सम्मानित

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 03:36 PM (IST)

    पिथौरागढ़: युवा व्यंगकार एवं कवि ललित शौर्य को राष्ट्रीय हिंदी परिषद मेरठ द्वारा हिंदी भूषण सम्मान स

    Hero Image

    पिथौरागढ़: युवा व्यंगकार एवं कवि ललित शौर्य को राष्ट्रीय हिंदी परिषद मेरठ द्वारा हिंदी भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। चैंबर ऑफ कामर्स में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदी परिषद के अध्यक्ष पीडी मित्तल ने कहा कि युवा शौर्य ने छोटी उम्र में पांच किताबों प्रकाशन उपलब्धि हासिल की है। सुप्रसिद्ध लेखक विजय राज रस्तोगी ने कहा कि विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्र शौर्य का रचना संसार अनूठा है। उनकी हिंदी भक्ति आश्चर्य में डालती है। ललित शौर्य की इस उपलब्धि पर स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी, डॉ. तारा सिंह, डॉ. पीतांबर अवस्थी, रामकुमार आजेय, डॉ. आनंदी जोशी, जयमाला देवलाल सोनम पांडेय, महेंद्र ठकुराठी, लक्ष्मी आर्य, जयप्रकाश देवलाल, बबलू पाटनी, मुकेश भट्ट, संदीप सिंह, सुंदर फत्र्याल, एमडी चौंसाली आदि ने बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें