Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ देशों के पायलट आसमान में दिखाएंगे करतब

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2016 05:37 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : चीन और नेपाल की सीमा से लगे भारत के अंतिम जिले पिथौरागढ़ में 14 मार्च से र ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : चीन और नेपाल की सीमा से लगे भारत के अंतिम जिले पिथौरागढ़ में 14 मार्च से राज्य की सबसे बड़ी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता होने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में दुनिया के नौ देशों के पायलटों सहित भारतीय सेना और आइटीबीपी के जवान भी हवा में करतब दिखाएंगे। यह आयोजन जिले को ही नहीं पूरे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह दिन की इस प्रतियोगिता में यूरोप के कई नामी-गिरामी पैराग्लाइडिंग पायलट शिरकत करेंगे। इन देशों के 22 पायलटों ने आयोजन समिति को अपनी स्वीकृति भेज दी है। सात मार्च से सेना और आइटीबीपी के जवान पिथौरागढ़ के आकाश में उड़ने लगेंगे। सरकार भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है।

    कुमाऊं कमिश्नर अवनेंद्र नयाल ने शनिवार को अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है और किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा यह आयोजन राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में मददगार होगा। बैठक में जिलाधिकारी एचसी सेमवाल, कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, आइटीबीपी के कमांडेंट रणवीर सिंह, उत्तराखंड पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सचिव शंकर सिंह, होटल एसोसिएशन के राकेश देवलाल आदि मौजूद थे।

    -----------

    ये हैं तैयारियां

    1. टेकऑफ स्थल कनारी पाभै तक पैदल मार्ग निर्माण

    2. देवत कनारी पाभै सड़क का सुधारीकरण एवं चौड़ीकरण

    3. आयोजन स्थल नैनी-सैनी हवाई पट्टी में मंच निर्माण

    4. आपातकालीन स्थिति के लिए पुलिस लाइन में एयर एंबुलेंस की तैनाती

    5. केएमवीएन और नगर के होटलों में प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था

    6. उड़ान की समाप्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन